कुशीनगर के गिरधारी का जोशग्राम डाट कॉम फेसबुक को देगा टक्कर
- सोशल नेटवर्किंग के अलावा कर सकते हैं ऑनलाइन बिज़नेस भी
- जिला स्कूल से दसवीं पास कर प्रयागराज से किया इंजीनियरिंग
उत्तर प्रदेश की प्रतिमा पूरा विश्व मानता है इस विश्वास को और पक्का किया है कुशीनगर के मठिया श्रीराम निवासी प्रभुनाथ पांडेय व शशिबाला देवी के पुत्र कुमार गिरधारी ने. गिरधारी ने सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय साइट फेसबुक को टक्कर देने के लिए जोशग्राम डाट कॉम नाम से फेसबुक का देशी वर्जन बनाया है। इस साइट पर लोग सिर्फ़ सोशल नेटवर्किंग ही नहीं आनलाइन बिज़नेस भी कर सकते है। साथ ही गाना व वीडियो भी डाउनलोड किया जा सकता है।
कुशीनगर में हुई है प्रारंभिक शिक्षा
गिरधारी बचपन से जिला स्कूल से 10वी की परीक्षा पास करने के बाद
चंद्रशेखर आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद से कम्प्यूटर साइंस मे इंजीनियरिंग किया इसके बाद उन्होंने सॉफ्टवेयर कम्पनी में नौकरी की लेकिन कुछ बड़ा करने की तमन्ना में कुछ वर्ष कम्पनी में नौकरी करने के बाद उसे छोड़ कर एक कम्पनी का निर्माण किया और देश के सैकड़ों शिक्षक संस्थानों में आनलाइन एग्जाम के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया इसके बाद गिरधारी पाण्डेय ने जोशग्राम सोशल नेटवर्किंग साइट का निर्माण करने में सफलता हासिल की
मार्क जकरबर्ग से मिली प्रेरणा ?
गिरधारी पाण्डेय ने बताया कि फेसबुक कम्पनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से प्रेरणा लेकर साइट की निर्माण किया । गिरधारी के अनुसार यह साइट देशी होने के साथ ही विश्वस्तरीय है इससे लोगो को विभिन्न माध्यमों से आमदनी भी हो सकती है इस माध्यम से लोग पुराने सामान की खरीद बिक्री भी कर सकते है उन्होंने बताया कि फेसबुक का एक एप्लीकेशन बीस एमबी का होता है लेकिन जोशग्राम में मात्र आधे एमबी का होगा इससे लोगों को काफी बचत होगी।